Symbol and Slogan of Maheshwaris Clubs International

Maheshwaris Clubs International is an international service organization of people of Maheshwari community whose purpose is to bring together business and professional leaders in order to provide humanitarian services, encourage high ethical standards in all vocations, and to advance goodwill and peace around the world.

The members of Maheshwaris Clubs are known as Maheshwarians (Mhn). The Maheshwarian's primary motto is "Devoted to Service". Maheshwarians usually gather fortnightly (a period of two weekly) for breakfast, lunch, or dinner to fulfill their first guiding principle to develop friendships as an opportunity for service.

Why Maheshwaris Clubs?


Maheshwaris Clubs International


माहेश्वरीज क्लब इंटरनॅशनल : 

व्यापार-उद्योग में नाम कमाए हुए माहेश्वरी व्यक्ति अलग-अलग क्षेत्र में समाज की सेवा करें व समाज की सेवा करनेवालों को प्रोत्साहन दें इस उद्देश्य से स्थापित यह एक आंतरराष्ट्रीय संस्था है l सामाजिक व शैक्षणिक प्रकल्पों द्वारा समाजबंधुओं में सामंजस्य व मित्रता को बढ़ावा मिले, समाजबंधुओं में व्यावसायिक सहयोग वृद्धिगत हो, यह माहेश्वरीज क्लब का मुख्य उद्देश है l 

यह क्लब रोटरी क्लब की तर्ज पर कार्य करेगा, Maheshwaris Club की व्यवस्थाएं (सिस्टम), कार्यप्रणाली लगभग रोटरी क्लब की तरह होगी लेकिन इस क्लब में केवल माहेश्वरी समाजबंधु ही मेंबर बन सकेंगे l समाज के संसाधन समाज एवं देश के लिए काम आये इस हेतु इस क्लब की स्थापना की गई है l

आगे बढ़ेगा माहेश्वरी तो आगे बढ़ेगा देश !

Congratulations Anushka Maheshwari


महारानी महाविद्यालय, जयपुर के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर अनुष्का माहेश्वरी के विजयी होने पर बहुत बहुत बधाई, अभिनन्दन, शुभकामनाएं !

शुभेच्छूक-
Maheshwaris Clubs International (MCI)