रक्त दान करें, जीवन दान करें


रक्तदान का अर्थ सिर्फ खुद के रक्त का दान से नही होता बल्कि रक्तदान से अभिप्राय किसी जरूरतमंद को जीवन के दान से है, साथ ही आप जरूरतमंद व्यक्ति और उसके परिवार वालों को खुशियाँ भी दान में देते हो इसलिए रक्तदान एक श्रेष्ठ दान है।

रक्त दान करना किसी के जीवन बचाना है, आप जो खून देते हैं वह आपातकालीन स्थिति में एक जीवन रेखा है उन लोगों के लिए जिन्हे दीर्घकालिक उपचार की आवश्यकता होती है।

रक्त सबसे अनमोल उपहार है 
जीवन का उपहार, जो कोई भी किसी अन्य व्यक्ति को दे सकता है आपका खून दान करने का निर्णय कुछ लोगों के जीवन को बचा सकता है। उन लोगों और उनके परिवारवालों के जीवन को खुशियों से भर सकता है।  

रक्तदान — महादान ।

No comments:

Post a Comment